कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। हुसैनी दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर विशेष सत्र रखा जाएगा। इसका उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति अलख जगाना और योजनाओं की जानकारी देना है ताकि गरीबी की वजह से कोई भी शिक्षा से वंचित न रह सके। साथ ही फेडरेशन अब नीट, जेईई, पीसीएस आदि के लिए फ्री कोचिंग भी चलाएगा। यह फैसला रविवार को कर्नलगंज स्थित इमामबाड़ा हादी बेगम में हुसैनी अंजुमनों के साथ हुसैनी फेडरेशन की बैठक में लिया गया। यहां चेयरमैन हाजी कबीर जैदी, डॉ. जुल्फिकार अली रिजवी, अहसान हुसैन, यूसुफ़ जाफ़री, हाजी कबीर ज़ैदी, मुजीबुल हसन रिज़वी, डॉ. मिस्बाह ज़ैदी, नवाब मुमताज हुसैन रिज़वी, नवाब फरहत हुसैन रिज़वी, कमर अब्बास रिज़वी, हसन रज़ा, शकील अब्बास रिजवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...