कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर। हुसैनी फेडरेशन के सात दिसंबर को रजबी ग्राउंड परेड में होने वाले 51वें हुसैनी डे के मौके पर इराक से दो, मस्कत और ओमान से एक-एक उलमा शिरकत करेंगे। सभी उलमा ने शिरकत की रजामंदी दे दी है। इस दौरान शिक्षा पर कई दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। मेधावियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में हाजी कबीर जैदी, डॉ. ज़ुल्फ़िकार अली रिज़वी, जामिन रिजवी, मुशर्रफ़ हुसैन, अहसान हुसैन, यूसुफ जाफरी, मास्टर मोहम्मद आगहर, कमर अब्बास आबिदी, डॉ. मिस्बाह ज़ैदी, रानू नकवी, नाज आलम, शकील अब्बास, जफरुल हसन,परवेज जैदी और ताजदार हुसैन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...