पलामू, जुलाई 17 -- मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। पलामू पुलिस ने बुधवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से 500 लीटर स्प्रिट और 20 पेटी देशी शराब जब्त किया है। पलामू एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत हुसैनाबाद थाना एवं दंगवार ओपी की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त किया। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पहली कार्रवाई बुधवार के सुबह में दंगवार ओपी चेकपोस्ट के पास की गई। गुप्त सूचना का सत्यापन के क्रम में दंगवार ओपी के रास्ते बंगाल में पंजीकृत गाड़ी पर शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा था। दंगवार ओपी की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोकवाई परंतु ड्राइवर भाग निकला। जांच के क्रम में करीब 500 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई हुसैनाबाद थ...