पलामू, नवम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार के समीप से 27 नवंबर की शाम में सफेद रंग के बोलोरो गाड़ी पर लदा 28 पेटी देसी टनाका शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 24 वर्षीय सौरभ कुमार सिंह से गहन पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। वह हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव का निवासी है। शराब बिहार की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी ने बताया कि 27 नवंबर की शाम में पुलिस करीब 8:30 बजे गस्ती के क्रम में नारायणपुर बाजार के पास पहुंची। इसी क्रम में विपरीत दिशा पथरा की ओर से एक सफेद रंग का बोलेरो आता दिखा जो पुलिस को देखते हुए गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर चालक को गाड़ी सहित कब्जे में ले लिया। दि...