पलामू, मार्च 16 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर स्टेट हाइवे पर ग़महरबिगहा गांव के समीप शुक्रवार की रात में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सबानो तकेया गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ मेहता के पुत्र सह न्यू वनांचल हॉस्पिटल के संचालक 35 वर्षीय शशि रंजन मेहता उर्फ माही के रूप में की गई। वह संढा गांव के समीप दुकान में अपने मित्र हरिनंदन मेहता से मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहे थे। घटना के विरोध शनिवार को सड़क जाम किया गया। घायल युवक सिकनी गांव निवासी लखन यादव का पुत्र गुड्डू यादव का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया था। हुसैनाबाद थाना की पु...