लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हुसैनाबाद में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घंटाघर उपकेंद्र के अंतर्गत सतखंडा पुलिस चौकी के पास जब कर्मचारी पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे, तो स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया कि उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच तीखी झड़प और हंगामा हुआ। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मीटर लगाने आए कर्मचारियों के पास कोई आधिकारिक पहचान पत्र (आईडी कार्ड) नहीं था। जब उनसे परिचय मांगा गया, तो उन्होंने अनसुना कर दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि ये मीटर बहुत तेज चलते हैं और इनमें रीडिंग अधिक आती है, जिससे बिजली बिल का बोझ बढ़ जाता है। हंगामे की सूचना मिलते ही जूनियर इंजीनियर और अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोग...