पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर स्टेट हाइवे में गम्हरिया गांव के समीप सोमवार की सुबह में स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के छपरदाग सिकनी गांव निवासी 26 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं स्कूल बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए करीब एक घंटे तक सड़क जाम किया। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी पंकज कुमार और बीडीओ सुनील वर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया। हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को स...