भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हुसैनाबाद सूफी कॉलोनी स्थित हजरत सूफी इजहार हुसैन शाह नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैह का 80वां उर्स रविवार को बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स को लेकर दरगाह परिसर को सजाया-संवारा गया था। मगरीब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की गई और जायरिनों ने देश में अमन, भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी। उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद दरगाह की जियारत करने पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशी पिर-ए-तरीकत हजरत सुफी वली आलम वली ने की। मौके पर मौलाना हाशीय रजा कानपुरी, शायर जिया यजदानी जम जम फतेहपुरी और शम्श तवरेज भागलपुरी ने तशरीफ रखा। मौके पर उर्स कमेटी के सदस्य अली उर रहमान, एजाज आलम, सफीउल्ला, आफताब आलम, इरफान आलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...