पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद शहर में रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा भाजपा कार्यालय से शुरू होकर जेपी चौक, मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक, गांधी चौक, पटेल चौक होते हुए पुनः जेपी चौक पहुंची, जहां सभा में परिवर्तित हो गई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने सरदार पटेल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उनका जीवन भारत की एकता का आधार स्तंभ है। सांसद ने कहा कि लौह पुरुष ने अनेक रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को समर्पित यह यूनिटी मार्...