पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए घर से निकले, हुसैनाबाद शहर के जपला-धरहारा मोहल्ला निवासी युवक ताबिश अंसारी की हत्या उसके रिश्तेदार सह दोस्त ने ही किया था। जॉब छीन जाने का कारण वह ताबिश अंसारी को मान बैठा था और दोस्ती का फायदा उठाकर ताबिश को नशे का इंजेक्शन देकर पहले बेहोश किया। फिर पट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव उत्तर कोयल नहर में फेंक दिया था। ताबिश के हत्या के आरोप में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गम्हरिया मोहल्ला निवासी दोस्त तबरेज आलम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने सिरिंज का रैपर, नशे की दवा का टूटा हुआ वायल एवं दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने मेदिनीनगर में शुक्रवार को प्रेस को बताया कि मुहर्रम के...