पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध के आधार पर पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में दो नियुक्तियां हुई है। पेडिट्रिशियन इरफान अनवर और गाइनोकोलॉजिस्ट महेरा द्रुम की नियुक्ति हुई है। दोनों डॉक्टरों को आदेश निर्गत होने के 21 दिनों अंदर संबंधित अस्पताल में योगदान देना है। सभी को अस्पताल के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने का भी निर्देश प्राप्त है। हुसैनाबाद क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को पेडिट्रिशियन और गाइनेकोलॉजिस्ट की कमी के कारण मरीजों को सीधे मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमआरएमसीएच में रेफर करना पड़ता है। कई बार गोल्डन आवर समाप्त हो जाने से मरीज की मृत्यु तक हो जाती है। दोनों डॉक्टरों ने अबतक योगदान नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...