पलामू, जुलाई 16 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय धरना दिया। इसके माध्यम से वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप राशि पंचायत को आवंटित करने, सम्मानयोग्य मानदेय देने सहित पांच सूत्री मांग की गई। धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। हुसैनाबाद की प्रमुख राजकुमारी देवी की अध्यक्षता में दिए गए धरना में सभी 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। राजकुमारी देवी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की लंबित सात प्रमुख मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय हुसैनाबाद परिसर में एक दिवसीय धरना के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत कराने का काम किया गया है। पंचायतों को दिए गए अधिकार को पूर्ण रू...