पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पथरा टांड़ गांव से शनिवार की शाम में देशी पिस्तौल के और एक कारतूस के साथ 20 वर्षीय युवक सुभाष कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चनकार कस्तूरी गांव का निवासी है। पूछताछ करने के बाद रविवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार को प्रेस को बताया कि गुप्त सूचना का सत्यापन कराने के क्रम में पथरा टांड़ गांव स्थित करकट के मकान में छापेमारी की गई। इसी क्रम में देशी पिस्तौल एवं एक कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी कराई गई थी। छापेमारी के क्रम में आरोपी भागने का प्रयास किया था परंतु अलर्ट मोड में मक...