पलामू, मार्च 1 -- हुसैनाबाद। नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के माली मोहल्ला निवासी योगेंद्र राम की टेंपो को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाकर जला देने का मामला प्रकाश में आया है। योगेंद्र राम ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि घर के बाहर टेंपो लगाकर सोने चले गए थे। रात में करीब ढाई बजे घर के बाहर निकले तो देखा कि टेंपो जल रहा है। आनन-फानन में घर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु तबतक सब कुछ जल कर राख हो गया। उधर हुसैनाबाद थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...