पलामू, जुलाई 5 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। प्रखंड में झारखंड-बिहार की सीमा के पास बसे काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सूर्य मंदिर के पास जनसहयोग से कररबार नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण किया गया। झारखंड व बिहार के ग्रामीणों ने सहयोग राशि एकत्रित कर अस्थाई पुल का निर्माण किया। ग्रामीण निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अस्थाई पुल के बन जाने से झारखंड से बिहार के रजबरिया कला, कवला, कांदू बिगहा, गोसलडीह, गड़ेरियाडी होते हुए नबीनगर बाजार तथा औरंगाबाद तक जाने के लिए राहगीरों को सहुलियत हो गई। सभी गांव के लोगों को प्रतिदिन ट्रेन पकड़ने के लिए काजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन, जपला व दंगवार जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि उक्त सभी गांव के लोग के अलावा बड़ी संख्या में प्रतिदिन विद्यार्थी स्कूल व कोचिंग करने नदी पार कर आते-जाते हैं। इ...