पलामू, मई 4 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दमदमी गांव स्थित सोहेया पहाड़ पर क्रशर प्लांट परिसर में खड़े एक पोकलेन में शुक्रवार की रात आग लगा दी। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए तीन चार राउंड फायरिंग करते हुए बाइक पर बैठकर फरार हो ग़ए। घटना की सूचना पर हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी तत्काल दमकल और जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू कर स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस इस घटना की हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। क्रशर प्लांट संचालक की ओर से थाना में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस को प्रारंभिक अनुसंधान में जानकारी मिली...