पलामू, फरवरी 28 -- मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। पलामू जिले के हुसैनाबाद में गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन ने साप्ताहिक कैंप कार्यालय का उदघाटन कर जनता से सीधा संवाद किया। हुसैनाबाद में महीने के प्रत्येक चौथे बुधवार को उपायुक्त बैठेंगे। जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी कैंप में उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन करेंगे। त्वरित निष्पादन योग्य नहीं रहने वाले मामलों को निर्धारित समयावधि में निष्पादन किया जाएगा और संबंधित लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने मौके पर कहा कि कैंप कार्यालय आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है। जनता जिलास्तर पर आयोजित जनता दरबार या अन्य कार्यालयों में जाने से बच पाएंगे। इससे उनका समय एवं रुपये दोनों की बचत होगी। कैंप कार्यालय के आयोजन से जिले में विकास कार्यों क...