पलामू, दिसम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार को मामूली विवाद में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में एक की स्थिति गंभीर है। हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आरोप में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। घायल सोना देवी के अनुसार शनिवार को गोतिया परिवार के धीरज कुमार और नीरज कुमार से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसी रंजिश में दोनों ने अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में चार सदस्य जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से इ...