पलामू, मई 9 -- हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के दंगवार गांव निवासी 42 वर्षीय दिनेश ठाकुर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। दंगवार ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों के अनुसार दिनेश ठाकुर, पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...