पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के जपला मुख्य डाकघर में ग्राहकों के चेक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे खाताधारकों में काफी नाराजगी है। खाताधारक प्रतिदिन चेक का भुगतान प्राप्त करने पहुंच रहे हैं परंतु निदान नहीं निकल रहा है। खाताधारक रामजन्म सिंह और नागेश्वर सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व नन माइग्रेट चेक मिला था जिसे डाकघर के खाता में जमा कर दिए हैं लेकिन अभीतक भुगतान नहीं आया है। नवल किशोर पांडेय, मीना गुप्ता, रामकुमार प्रसाद ने भी इसी प्रकार की परेशानी बताया। खाताधारक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गत सितंबर में उन्होंने 10 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र उन्होंने डाकघर में जमा किया है। परंतु तकनीकी कारण बताकर खाता में भुगतान नहीं किया जा रहा है। जपला मुख्य डाकघर के के उप-डाकपाल अरविंद कुमार ओझा ने मीडिया कर्मियों को बताय...