लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, कार्यालयं संवाददाता वक्फ हुसैनाबाद में भ्रष्टाचार और वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों के आरोप में जुमे की नमाज के बाद इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। आसिफी मस्जिद में प्रदर्शन जुमा की नमाज के फौरन बाद शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी मौलाना कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में मस्जिद के बाहर फूल मंडी सड़क तक आये। फूल मंडी रोड पर पहुंचकर मौलाना ने ट्रस्ट की जमीन को अवैध रूप से सड़क में शामिल करने का सख्त विरोध किया। मौलाना जवाद ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य बंद नहीं होगा, हम जिला प्रशासन से कोई बातचीत नहीं करेंगे। मौलाना ने कहा कि 28 सितम्बर रविवार को अंजुमनों की मीटिंग होगी, जिसके बाद किसी बड़ी जनसभा या कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। मौलाना ने कहा कि जिलाधिकारी को समझ लेना चाहि...