लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। ऑल इंडिया शिया हुसैनी फण्ड की बैठक चेयरमैन मोहम्मद जकी की अध्यक्षता में हुई। स्थानीय कार्यालय में हुई बैठक में हुसैनाबाद एलाइड ट्रस्ट के द्वारा ऐतिहासिक इमामबाड़ों, रौजों ओर मस्जिदों की कोई देख रेख न करने पर विरोध जताया गया। सभा में महासचिव हसन मेंहदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि साजिश के तहत हुसैनाबाद ट्रस्ट की धार्मिक इमारतों को गिरने के लिए छोड़ दिया गया है। रौजा-ए-काजमैन मस्जिद एक कूफा, हुसैनाबाद का गेट, शाहनजफ आदि इमारतों की हालत बहुत खराब है लेकिन ट्रस्ट के जिम्मेदार और आसार-ए-कदीमा कोई ध्यान नहीं दे रहे। सभा में एक प्रस्ताव भी पास किया गया कि यदि 20 रबीउल तक हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदारों ने गिरती हुई इमारतों की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो शिया हुसैनी फॅन्ड रौजा-ए-काज़मैन के गेट पर य...