पलामू, जुलाई 9 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। शहर के धरहरा मोड़ के समीप उत्तर कोयल नहर के पानी में छहलाया हुआ 24 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान धरहरा मोहल्ला निवासी अकील अहमद के 24 वर्षीय पुत्र ताबिश अनवर रूप में की गई है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस को बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या है या आत्महत्या की स्थिति पोष्टमार्टम से ही स्पष्ट होगा। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि ताबिश अनवर, सोमवार को मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए घर से निकला था। देर रात 10:30 बजे के बाद वह जुलूस में नहीं देखा गया। घर के लोगों ने आसपास व सगे-संबंधियों में जान...