पलामू, जनवरी 31 -- हुसैनाबाद। शहर के राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को प्रार्थना सभा में शहीद दिवस मनाया गया। शिक्षक मो. जुबैर अंसारी ने कार्यक्रम में कहा कि 30 जनवरी को ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोली मारकर की गयी थी। देश में भारतीय संविधान लागू होने के पूर्व उनकी हत्या कर दी गई थी। हेडमास्टर कन्हैया प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रविन्द्रनाथ टैगोर और राष्ट्रपिता की उपाधि सिद्धांत से राजनीतिक धुर विरोधी नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने दिया था। विद्यालय की छात्रा स्वीटी कुमारी ने गांधी जी के भजन, रघुपति राघव राजा राम.... गीत की प्रस्तुति कर उनके चित्र पर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं बाल संसद के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की। राजेश कुमार गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, मो. जुबैर अंसारी, राजेश सिन्हा, शिक्षिका सुषमा पांडेय, ...