पलामू, मई 6 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित योजना के तहत हुसैनाबाद के पीएम श्री प्लस टू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को शैक्षणिक व व्यावसायिक क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी देना और बेहतर करियर निर्माण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में इन्फोसिटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के विशेषज्ञों ने छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी और उनके बीच कौशल विकास, उच्च शिक्षा के अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तकनीकी शिक्षा व उद्यमिता से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय की वार्डेन किरण कुमारी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में छात्राओं को समय रहते सही द...