पलामू, अप्रैल 14 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पीएमश्री प्लस टू कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-हुसैनाबाद की छात्राओं ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला और आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। पीएमश्री योजना के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत छात्राओं को वार्डन किरण कुमारी के नेतृत्व में भ्रमण कराया गया। विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं भी शैक्षणिक भ्रमण में शामिल रहीं। वार्डन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ व्यावहारिक ज्ञान और बाहरी दुनिया की सच्चाई से परिचित कराना है। बेतला नेशनल पार्क की स्थापना, जैव विविधता, संरक्षित वन्य प्राणियों की जानकारी तथा राष्ट्रीय उद्यानों के संरक्षण के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई। पलामू किले के ऐतिहासिक महत्व और झारखंड ...