पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर। पलामू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बुधवार को हुसैनाबाद स्थित एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न थानों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र की विधि-व्यवस्था और पुलिसिया कार्यप्रणाली का जायजा लिया। आईजी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और निष्पक्ष जांच प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए नियमित गश्ती, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील इलाकों पर सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने तथा पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने की बात कही। बिहार सीमा से सटे हुसैनाबाद अनुमंडल को संवेदनशील बताते हुए आईजी ने ...