पलामू, अप्रैल 25 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को हुसैनाबाद में कैंप कार्यालय के दौरान आईटीआई का औचक निरीक्षण करते हुए पाया कि वेल्डर ट्रेड का इंस्ट्रक्टर फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंस्ट्रक्टर का वेतन रोकते हुए उन्हें बर्खास्त करने के लिए विभागीय सचिव को पत्र भेजने का निर्देश दिया। हुसैनबााद के आईटीआई में चल रही परीक्षा का भी उन्होंने निरीक्षण किया। प्राचार्य से लैब, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि की जानकारी ली और जिला नियोजन पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए। उपायुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। लौटने के क्रम में छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने संस्थान प्रमुखों को व्यवस्था मे...