पलामू, जून 21 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के पोलडीह पंचायत में स्थित मांडर गांव की रात बीते 4 दिनों अंधेरे में बित रहा है। 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति गांव में बाधित है। गांव में दो उपभोक्ताओं 3 फेज का कनेक्शन ले रखा है। 10 उपभोक्ता सिंचाई मोटरंपप चलाने के लिए कनेक्शन ले रखा है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने बताया कि गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। बिजली आपूर्ति कंपनी के प्रबंधक सह सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो को जानकारी दे दी गई है। बिजली मिस्त्री मांडर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की जांच की और ट्रांसफार्मर जल जाने की पुष्टि करते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है। उपभोक्ता परमेश्वर राम, राजाराम गुप्ता, गुड्डन यादव, नंदकिशोर यादव, प्रमोद गुप्ता, राजकिशोर प्रसाद, बाबूलाल पासवान, ...