पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के हुसैनाबाद में रविवार को खुशबू क्लीनिक एवं ज्योति चिल्ड्रेन क्लीनिक को सील किया गया। हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ही क्लिनिक में कई खामियां पाई गई। इसके बाद तीनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुश्बू क्लीनिक एवं ज्योति चिल्ड्रेन क्लीनिक को सील किया गया है। उपायुक्त समीरा एस ने जिले में अवैध रूप से संचालित अवैध क्लिनिकों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर सभी अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने क्षेत्र में संचालित सभी प्रकार के अवैध क्लिनिकों को सील करने के लिए निदेशित किया है। उप...