लखनऊ, दिसम्बर 3 -- शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और अनुचित गतिविधियों को लेकर समाज में बहुत गुस्सा है। इसी संदर्भ में बीती 30 अक्टूबर को हुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन को एक मेमोरेंडम दिया जा चुका है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से कहा कि आप लखनऊ शहर और वक्फ हुसैनाबाद ट्रस्ट से परिचित हैं, इसलिए जिलाधिकारी से इस काम को तुरंत करने के लिए कहें। इस पर उपमुख्यमंत्री तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...