मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- बुढाना थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में युवक द्वारा किए गए आत्मदाह के मामले में एसएसपी ने एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों को सस्पेंड कर दिया है। युवक ने आत्मदाह से पहले पुलिस पर प्रताडित करने का आरोप लगाया था। हालांकि उसके पिता ने पुलिस पर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार कर दिया था। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात आदित्य बंसल को सौंपी थी। गांव हुसैनपुर निवासी अनस ने 19 नवम्बर को ज्वलनशील प्रदार्थ डालकर अपने आप को आग लगा ली थी। जिसमे वह गंभीर रुप से झुलस गया था। फिलहाल उसका उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। युवक ने बुढाना पुलिस पर प्रताडित करने का आरोप लगाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले की जांच एसपी देहात ...