बदायूं, नवम्बर 7 -- कुंवरगांव, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के जंगल में गुरुवार सुबह गोकशी की वारदात से हड़कंप मच गया। पशु चोर बुधवार रात गांव खासपुर से एक बैल चोरी कर ले गए थे और उसे पड़ोसी गांव हुसैनपुर के गन्ने के खेत में काट दिया। सुबह खेत में बैल के अवशेष मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी ने स्वाट टीम को खुलासे में लगाया है। खासपुर गांव के रहने वाले मुनेंद्र पुत्र मीहलाल का बैल बुधवार रात घर के बाहर नलकूप के पास खूटे से बंधा था। देर रात किसी समय चोर बैल खोलकर ले गए। रात में मुनेंद्र की नींद खुली तो बैल गायब मिला। परिजन और ग्रामीण तलाश करते हुए हुसैनपुर के जंगल में पहुंचे, जहां गन्ने के खेत में बैल का सिर और अवशेष पड़े मिले। मुनेंद्र ने ...