सीवान, जून 17 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज बाजार के पश्चिम छोर पर स्थित दाहा नदी इन दिनों कूड़े कचरे का ढेर बना हुआ है। बाजार से प्रतिदिन इकट्ठा होने वाला कूड़ा बाजार स्थित दाहा नदी में फेंक जाता है। इस कारण दाहा नदी पूल के पास नदी का हाल गंदे नाले से भी बदतर हुआ है। नदी के मध्य भाग से लेकर पूल के दोनो तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कूड़े से उठने वाली बदबू के कारण पूल से गुजरने वाले नागरिक नाक बंद करके गुजरने को विवश हैं। कूड़े का ढेर इस कदर बढ़ गया है कि पूल के नीचे दाहा नदी का लगभग आधा मार्ग कूड़ा के कारण बाधित हो गया है। बाजार के दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों की भी मजबूरी है की हुसैनगंज मुख्य बाजार होने के बाद भी कूड़ा डंपिंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नही है जिस कारण वहां कूड़े का ढेर लगा रहता है और नदी में प्...