सीवान, दिसम्बर 2 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज दक्खिन मोहल्ला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक इन दिनों इलाके के नशेडियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। अंधेरा ढलते ही यहां नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। फिर स्कूल के ओसारे में पक्का फर्श पर बैठकर शराब और गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन करते हुए गाली गलौज करना इनकी आदत बन गई है। सुबह जब शिक्षक स्कूल खोलने आते हैं तो उन्हें शरण के पैकेट, दियासलाई की जली हुई ढेर सारी तीलियां और जगह जगह राख नज़र आता है। प्रतिदिन इस तरफ की प्रतिबंधित चीजें विद्यालय परिसर में मिलने के कारण विद्यार्थियों पर भी इसका बुरा असर होता है। ये असामाजिक तत्व सिर्फ इतना पर ही बस नहीं करते बल्कि स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा एक दो दफा असामाजिक तत्वों को रोकने का ...