सीवान, दिसम्बर 7 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में आगामी 9 दिसंबर से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं मौलाना मजरूलहक फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। यह लीग प्रतियोगिता न्यू एकता जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 10 पुरुष एवं 7 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें लीग प्रारूप में अपने-अपने मुकाबले खेलकर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में रघुनाथपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक ओसामा शहाब फिता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।प्रतिदिन दो मैच आयोजित किए जाएंगे, जहां पहला मुकाबला महिलाओं के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग का दोपहर 2...