सीवान, अगस्त 17 -- गोपालपुर,निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख आसिया खातून ने सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान प्रखंड व अंचल के अधिकारी उपस्थित रहे। उसके बाद हुसैनगंज सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया कुमार, हुसैनगंज आंगनबाड़ी केंद्र पर बीडीओ राहुल कुमार, पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक एवं बीआरसी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार हुसैनगंज थाने में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने 9:40 बजे झंडोत्तोलन किया। वहीं हुसैनगंज स्थित विभिन्न विद्यालयों में भी बच्चों ने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रखंड के हुसैनगंज स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, न्यू राजेंद्र इंग्लिश स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, एमबी पब्लिक स्कूल समेत सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा झंडोत्त...