सीवान, अगस्त 17 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में चेहल्लुम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया। या हुसैन के नारे के साथ जुलूस तय किए गए मार्गों से निकाला गया। सुरक्षा के मद्देनजर हर चौक चौराहे पर हुसैनगंज थाने की पुलिस चाक चौबंद नजर आ रही थी। थानाध्यक्ष छोटन कुमार द्वारा सभी इलाके की निगरानी की जा रही थी। बच्चे, बड़े व बूढ़े सभी शांतिपूर्वक मातम करते हुए अलम व ताज़िए के साथ कर्बला तक गए जहां इमामे हुसैन रज़ी० की याद में नज़्र पेश किया गया। हुसैनगंज, गोपालपुर, हरिहांस, दरवेशपुर, बघौनी, प्रतापपुर समेत सभी गांव में शांतिपूर्वक पर्व संपन्न हुआ। हुसैनगंज में चेहल्लुम के दिन सर्वप्रथम सुबह में 9 बजे से मरहूम नाजिम साहब के इमामबाड़े से अरबईन की मजलिस का आगाज हुआ जिसमें मौलाना साद...