सीवान, नवम्बर 6 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय द्वारा बुधवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए सभी चुनावकर्मियों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही हुसैनगंज बीडीओ राहुल कुमार ने सभी चुनावकर्मियों को चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चुनावकर्मियों को बैलेट पेपर, मत पेटी, आईडी कार्ड, स्टांप, पैसे का वितरण, वाहन आवंटित इत्यादि कार्य संपन्न हुए। गुरुवार 6 नवंबर को प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शाम तक चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि जिन कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। उनको सभी चुनाव सामग्री के साथ वहां से उन्हें आवंटित बूथों तक भेजा गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर हुसैनगंज प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। गुरुवार 6 नवंबर को चुना...