सीवान, अगस्त 4 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के हुसैनगंज दक्खिन मोहल्ला में लगाए गए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में पटना के मशहूर पारस एचएमएआई अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रविवार को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों की जांच कर मुफ्त परामर्श मुहैया कराया। इस कैंप में हुसैनगंज, फाजिलपुर, गड़ार, सरेया, बल्ली, बेलवासा, बघौनी, दरवेशपुर समेत आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों मरीज विभिन्न समस्याओं के परामर्श एवं जांच के लिए आए थे। चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी महिला एवं पुरुष मरीजों को हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर रोग, पाचन रोग, हड्डी रोग, नस रोग, त्वचा रोग, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी इत्यादि से संबंधित जांच कर उन्हें मुफ्त परामर्श दिए। साथ ही मरीजों के...