सीवान, दिसम्बर 1 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के हुसैनगंज हवेली में रविवार को हुसैनी आई कैंप का आयोजन किया गया। आयोजन के दिन सुबह से ही आंखों की विभिन्न परेशानियों के साथ हवेली परिसर में औरतें व बुजुर्ग जुटना शुरू हो गए। तय समय पर चिकित्सक द्वारा सभी मरीजों को बारी बारी से चेकअप किया गया। इस मौके पर हुसैनगंज के स्थानीय ग्रामीणों के अलावा, फाज़िलपुर, सरेया व बघौनी के अलावा अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आंखों के चेकअप के लिए उपस्थित हुए। कैंप में चिकित्सक डॉ मोहम्मद अमजद खान ने उपस्थित ग्रामीणों के आंखों का मुफ्त चेकअप किया। आयोजकों ने बताया कि इस कैंप में आने वाले मोतियाबिंद के मरीजों का फ्री ऑपरेशन कराया जाएगा। इस कैंप में शाम तक कुल 250 मरीजों का चेकअप किया गया जिसमें लगभग 100 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित क...