सीवान, अक्टूबर 10 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरियाणा निवासी कुछ लोगों के साथ हुसैनगंज चट्टी पर मारपीट की घटना हुई जिसके बाद हरिहांस निवासी गुड्डू अली के आवेदन पर छह नामजद समेत 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन के माध्यम से गुड्डू अली ने बताया कि उनका छोटा भाई, मौसेरा भाई और बहनोई हुसैनगंज बाजार में खरीदारी करने आए थे। लौटने के क्रम में हुसैनगंज चट्टी पर कुछ युवकों द्वारा लाठी डंडे व रॉड इत्यादि से हमला कर दिया गया। इस मारपीट में सभी जख्मी हो गए जिसमें छोटे भाई नाहिद अली को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को हुसैनगंज सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया जहां नाहिद अली की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया। इस संबंध में गुड्डू अली के दिए हुए आवेदन पर छह नामजदों समेत 15-20 अज्ञात लोगों पर पुलिस न...