लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लेसा के हुसैनगंज बिलिंग केंद्र पर गुरुवार को बिल जमा न होने पर हंगामा हो गया। कर्मचारियों के समय पर काउंटर पर मौजूद न होने से नाराज उपभोक्ताओं को एक घंटे से अधिक समय तक लाइन में खड़े रहकर परेशानी झेलनी पड़ी। उदयगंज निवासी मो. समीर करीब डेढ़ बजे बिल जमा करने पहुंचे, लेकिन काउंटर खाली पड़े थे। उपभोक्ताओं ने पूछा तो उन्हें बताया गया कि कर्मचारी लंच पर गए हैं, जबकि लंच का आधिकारिक समय 02 से 2:30 बजे तक है। करीब एक घंटे इंतजार के बाद जब तीन बजे तक भी कोई कर्मचारी नहीं आया, तो उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद ही बिल जमा हो सके। वहीं हुसैनगंज डिवीजन के एक्सईएन अरुण कुमार ने सफाई दी कि रोजाना 500 से अधिक बिल जमा होने के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। इस बीच, जीपीआरए बिलिंग कें...