सीवान, जनवरी 11 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत पीएम आवास योजना की समीक्षा के लिए शनिवार को एडीएम इश्तेयाक अंसारी ने पश्चिमी हरिहांस पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे पीएम आवास योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूरा करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने लाभार्थियों के आवास निर्माण की स्थिति, जियो टैगिंग, किस्त भुगतान और भौतिक सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने योजना से जुड़े सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। एडीएम ने कहा कि अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए और जिन ल...