सीवान, अक्टूबर 29 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में आस्था के महापर्व छठ पूजा को धूमधाम से मनाया गया। गहरे घाटों पर एवं दाहा नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए विभिन्न घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गया थी ताकि अर्घ्य के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्थानीय प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक पर्व मनाने को लेकर पूरी तरह से तैयारी की गई थी। इस पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। छठवर्तियों सहित परिवार के सभी सदस्य सोमवार की शाम से लेकर शुक्रवार सुबह में सूर्य को अर्घ्य देने तक साथ में सहयोग करते रहे। सभी छठ घाटों को फूलझड़ी, लाईटिंग, टेंट, साउण्ड से सजाया गया था। वहीं बैंड बाजे व भांगड़ा से चारों तरफ गुलज़ार हो गया था। सूर्य अर्घ के बाद सभी महिलायें व पुरुष मुंह मीठा कर दो दिनों से रह रहीं उपासना ...