गया, जून 16 -- थाना क्षेत्र के हुसैनगंज गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में महिला मगही कॉमेडियन सुनीता चौधरी का सिर फट गया। इसके अलावा दूसरे पक्ष से अनिता कुमारी भी गंभीर रूप से घायल है। मारपीट का कारण दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में बांकेबाजार थाने में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। इधर, घायलों को बांकेबाजार पीएचसी में इलाज के बाद गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में बांकेबाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि सुनीता चौधरी और अनीता चौधरी के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस को हुसैनगंज गांव भेजकर घटना की जांच कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्...