सीवान, फरवरी 6 -- हुसैनगंज। प्रखंड के फाजिलपुर गांव में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण जरूरतमंदों एवं असहायों के बीच कंबल वितरण कर पुण्य तिथि मनाई गई। सीवान की महिला चिकित्सक डॉ मिताली कुमारी ने अपने भाई रोहित कुमार की 13वीं पुण्य तिथि के मौके पर ठंड में जरूरतमंदों की मदद किया। इस वजह से उन्होंने हुसैनगंज प्रखंड के फाजिलपुर गांव में लगभग सौ जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल वितरण किया। वही मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार एवं हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर समाजसेवी आसमा खातून, समाजसेवी ज्योति कुमारी, शिक्षक मौलाना शमीम तोराबी, जाफ़र इमाम, जाफरी हैदरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...