सीवान, जुलाई 10 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड में चक्का जाम का का मिला जुला असर देखने को मिला। सवारी गाड़ियों सड़कों पर नजर आ रही थी मगर सवारियां बहुत कम दिख रही थी। बाजारों में कुछ दुकानें भी बंद रही मगर अधिकतर दुकानें खुली होने के बावजूद अन्य दिनों के मुकाबले ग्राहक नहीं के बराबर दिखे। यात्रा करने वाले यात्रियों अनावश्यक यात्रा से परहेज किया। हुसैनगंज के सीवान-आन्दर मुख्य मार्ग पर सुबह से ही सवारी गाड़ियों का आना जाना दिखा मगर अन्य रोज की तुलना में सवारियां बहुत कम बैठी हुई थी जिस कारण मुख्य मार्ग पर रश बहुत कम था। गोपालपुर बाजार की अधिकतर दुकानें भी खुली हुई थी मगर दुकानदार ग्राहकों का इंतेज़ार करते दिखे। ग्राहक भी बिहार बंद का जिक्र सुनकर दुकानों की तरफ रुख करने से बचते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...