सीवान, फरवरी 17 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़रम के परिसर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में चार विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। शिक्षकों द्वारा बनाई गई कमिटी ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया जिसके बाद तीन शिक्षकों को चयनित किया गया। चयनित होने वालों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उमवि महुअल बाज़ार की शिक्षिका सुषमा कुमारी, द्वितीय स्थान उमवि कुतुब छपरा के विज्ञान शिक्षक अभिनंदन कुमार व तृतीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़रम के शिक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मेला के संचालक बड़रम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बशिष्ट कुमार सिंह तथा समन्वयक उमवि के प्रधानाध्यापक मो हस्मुद्दीन थे। चयन कमिटी...