सीवान, सितम्बर 24 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोटों का गिरोह सक्रिय है जिस कारण बाइक मालिकों की नींद उड़ी हुई है। आए दिन थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। 3 दिन पहले भी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से दो बाइक की चोरी हुई है। पहली घटना प्रतापपुर चट्टी की है जहां से मचकना गांव निवासी सरबजीत बैठा नमक व्यक्ति की बाइक पर्स एवं मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि 20 सितंबर को सीवान से अपने घर लौटने के क्रम में सवा सात बजे प्रतापपुर चट्टी पर हीरो स्प्लेंडर बाइक से रुके और उतर कर बगल के दुकान से कुछ सामान लाने गए इसी बीच चोरों द्वारा बाइक में टंगे थैले में पर्स एवं मोबाइल समेत बाइक चोरी कर ली गई। आसपास पूछताछ के बाद भी बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। वहीं द...